Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Haridwar: अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस की धरपकड़ जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in Haridwar: अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: जनपद के थाना पथरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान धीरज कुमार पुत्र गिरवर सिंह निवासी ग्राम एक्कड़ कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के हेतु निर्देशित किया गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रेलवे अंडरपास के नीचे एक्कड़ कंला से एक संदिग्ध आरोपी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी इक्कड़ कलां के पास रेलवे अंडरपास के समीप संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए आरोपी धीरज निवासी इक्कड़ कलां को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार पुलिस की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नही जायगी।

दूसरे मामले में पुलिस ने 20 मई को पुलिस ने हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान कृपालनगर आश्रम के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू प्रजापति पुत्र रामकृष्ण निवासी छत्रपति शिवाजी नगर, हडको, औरंगाबाद सिटी बताया। वर्तमान में वह युवक हरिद्वार में रह रहा है।
रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version