सीएम धामी ने एशियाई कैडेट कप फेंसिंग का किया शुभारंभ, 17 देशों के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे

हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। 17 देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तलवारबाजी भारत की गौरवशाली परंपरा रही है और प्राचीन ग्रंथों से लेकर रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरांगनाओं के इतिहास तक इसका जिक्र मिलता है। उन्होंने बताया कि आज फेंसिंग ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना ली है और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश और विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 5:30 AM IST

Haldwani: उत्तराखंड की खेल नगरी हल्द्वानी फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों का केंद्र बन गई है। राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिलने के बाद अब यहां चार दिन चलने वाला एशियाई कैडेट कप फेंसिंग टूर्नामेंट शुरू हो गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तलवारबाजी भारत की गौरवशाली परंपरा रही है और प्राचीन ग्रंथों से लेकर रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरांगनाओं के इतिहास तक इसका जिक्र मिलता है। उन्होंने बताया कि आज फेंसिंग ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना ली है और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश और विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

सीएम ने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हल्द्वानी में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

इस टूर्नामेंट में 17 देशों के कुल 190 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 13 महिलाएँ और 33 पुरुष मुकाबले में उतरेंगे। भारत के अलावा मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 September 2025, 5:30 AM IST