चमोली: जनपद के नारायणबगड़ में बुधवार को जंगली जानवर के हमले की खबर सामने आयी है। अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले से व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। हमले में लहूलुहान हुए शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे हायर सेंटर भेजा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की है। हमले में घायल युवक की पहचान भूलियाडा गांव निवासी राजकुमार (40) पुत्र रामूलाल के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक अपने गांव भूलियाडा जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में अचानक भालू ने युवक पर हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर भालू भाग गया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को परिजन उपचार के लिए नारायणबगड़ उपचार के लिए ले गए।
पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा.नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इधर, भालू के हमले की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और घायल राजकुमार को विभागीय नियमानुसार मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया।
Uttarakhand News: उधमसिंह नगर में खून-खराबा, पानी लगाने के विवाद में युवक की हत्या
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग से खूंखार जंगली को पकड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि जंगली जानवर कभी भी किसी पर हमला कर नुक्सान कर सकते हैं।
Uttarakhand Crime: सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी! ब्लॉगर चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की।
भालू के हमले की खबर से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है।