Site icon Hindi Dynamite News

Chamoli Cloudburst: थराली के सभी स्‍कूल बंद, राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद इलाके के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Chamoli Cloudburst: थराली के सभी स्‍कूल बंद, राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में टूनरी गदेरे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानों में मलबा भर गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए।

मलबे में दबने से एक युवती को मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं। घटना के बाद से जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है।

इन क्षेत्रों में स्कूल हुए बंद 

भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल व नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

Jitendra Singh Suicide Case: सूबे में गरमाई राजनीति, भाजपा ने हिमांशु चमोली को पद से हटाया

थराली बाजार में भारी मलबा आने से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

थराली में बरसा आसमानी कहर

चमोली जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में सक्रिय है। भारी बारिश के कारण थराली देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

इतना हुआ जानमाल का नुकसान

सगबाड़ा में प्रधान नरेंद्र सिंह के घर मे भी भारी मलबा आने से उनकी 20 वर्षीय पुत्री कविता दब गई। प्रशासन ने अलर्ट को देखते हुए चमोली जिले में शनिवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया है।

चेपड़ो के गंगा दत्त जोशी मलबे की चपेट मे आने से लापता हैं। चेपड़ो में लक्ष्मी जोशी, गंगा दत्त जोशी, महावीर शाह , महिपाल सिंह , दर्शन सिंह शाह, गंगा सिंह शाह, प्रदीप बुटोला, महिपाल शाह, विकास जोशी , हर्षवर्धन बुटोला , देवेंद्र सिंह शाह वस्वानन्द जोशी , हरेंद्र सिंह शाह , नरेंद्र सिंह शाह,जोशी टी स्टाल, आदि दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है।

उत्तराखंड में फिर बरसी आसमानी आफत: चमोली के थराली में बादल फटने से मचा कहर, कई जिलों में अलर्ट

सेना एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर तैनात है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत बचाव का कार्य कर रही हैं तथा हरमनी के पास मार्ग सुचारु कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि थराली आपदा में राहत हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गयी है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Exit mobile version