Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के मंडलसेरा जीतनगर क्षेत्र में एक अतिथि शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 28 वर्षीय हंसा पांडे, जो स्थानीय विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं, सोमवार की सुबह अपने घर के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिलीं। परिजनों ने जब कमरे का दरवाज़ा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाज़ा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख परिवार के होश उड़ गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। जिला अस्पताल बागेश्वर के डॉक्टर सीएस भैसोड़ा ने जांच के बाद हंसा पांडे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Uttarakhand: बागेश्वर में पटवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में पसरा मातम
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या भी हो सकता है या फिर किसी अन्य वजह से मौत हुई हो इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
गांव में मातम का माहौल
हंसा पांडे के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। पिता ख्याली दत्त पांडे स्थानीय निवासी हैं। परिवार का कहना है कि हंसा पिछले कुछ दिनों से सामान्य व्यवहार कर रही थीं और उन्होंने किसी तरह की परेशानी या तनाव का ज़िक्र नहीं किया था। अचानक इस तरह की घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
गांव के लोगों ने बताया कि हंसा पढ़ाई में होनहार और विनम्र स्वभाव की थीं। वे विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। घटना के बाद ग्रामीणों में भी गहरा दुःख है और लोग इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की जांच जारी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था, जिससे शुरुआती तौर पर आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
Uttarakhand: बागेश्वर में बुजुर्ग के साथ ठगी, भयावह था ठग का खेल; जानिए कैसे उड़ाए 59 हजार रुपये
शिक्षक साथियों में शोक की लहर
स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हंसा पांडे की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। सभी ने उन्हें एक मेहनती और जिम्मेदार शिक्षिका बताया। शिक्षण संस्थान में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

