Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार के टोल पर अचानक आमने-सामने हुए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, देश के इस बड़े मुद्दे पर हुई चर्चा

हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत और बाबा रामदेव अचानक आमने-सामने आ गए। दोनों ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर चर्चा की और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। यह मुलाकात आंदोलन के बीच सकारात्मक संवाद का संकेत बनी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
हरिद्वार के टोल पर अचानक आमने-सामने हुए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, देश के इस बड़े मुद्दे पर हुई चर्चा

Haridwar: हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर शुक्रवार को उस वक्त एक खास नजारा देखने को मिला। जब किसान आंदोलन के बीच दो चर्चित हस्तियां भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और योग गुरु बाबा रामदेव अचानक आमने-सामने आ गए। यह मुलाकात महज संयोग थी, लेकिन इसकी चर्चा पूरे इलाके में जोर पकड़ रही है।

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों के बीच पहुंचे टिकैत

हाल ही में बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना ने प्रदेश में हलचल मचा दी थी। इस घटना में कई किसान घायल हो गए थे। राकेश टिकैत शुक्रवार को घायल किसानों से मिलने और उनका मनोबल बढ़ाने बहादराबाद पहुंचे थे। किसानों से बातचीत के बाद जब टिकैत लौटने लगे, तभी योग गुरु बाबा रामदेव का काफिला संयोगवश टोल प्लाजा पर पहुंच गया।

अचानक हुई बातचीत, मुद्दा रहा किसानों की तकलीफ

बाबा रामदेव ने अपने काफिले को वहीं रोक दिया और राकेश टिकैत से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 5 मिनट तक वार्ता हुई, जिसमें किसानों पर हुए लाठीचार्ज, आंदोलन की स्थिति और समाधान के रास्तों पर चर्चा हुई।

बाबा रामदेव ने घायल किसानों के प्रति संवेदना प्रकट की, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि किसानों की समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक है। वहीं, राकेश टिकैत ने किसानों की मजबूरी और आंदोलन के पीछे की पीड़ा को साझा करते हुए सरकार से न्याय की उम्मीद जताई। हालांकि, यह मुलाकात पूरी तरह औपचारिक और सौहार्द्रपूर्ण रही, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने इसे ऐतिहासिक और उम्मीद जगाने वाला पल बताया।

युवाओं में दिखा जोश, सेल्फियों का लगा तांता

राकेश टिकैत के टोल पर पहुंचते ही स्थानीय युवाओं और किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेल्फी लेने की होड़ लग गई और मौके का माहौल किसी जनसभा जैसा नजर आने लगा। टिकैत ने भी मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया और युवाओं से कहा कि वे किसानों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।

जनता के लिए बना चर्चा का विषय

इस मुलाकात ने टोल प्लाजा पर आए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के बीच नई चर्चा छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह के संवाद और मेल-मिलाप आगे भी होते रहें तो किसानों के मुद्दों को न सिर्फ बल मिलेगा, बल्कि समाधान की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

Exit mobile version