ग्रेटर नोएडा: मिलक करीमाबाद पुल के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक की पहचान ब्रजेश के रूप में हुई है, जो दस्तमपुर गांव का निवासी था। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बेसुध हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब सात बजे ब्रजेश अपने तीन दोस्तों विमल, टीटू और निशु के साथ गांव के पास स्थित मिलक करीमाबाद पुल के पास नहर में नहाने गया था। जैसे ही चारों दोस्त पानी में उतरे, अचानक तेज बहाव आ गया। इस दौरान तीन युवक बहने लगे, लेकिन टीटू ने साहस दिखाते हुए किसी तरह विमल और निशु को बाहर निकाल लिया। जबकि ब्रजेश पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया।
ग्रामीणों ने शुरू की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और अपनी तरफ से ब्रजेश की तलाश शुरू कर दी। घंटों बीत जाने के बावजूद जब ब्रजेश का कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि घटना के काफी समय बाद तक भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस नाराजगी को देखते हुए ग्रामीणों ने रात आठ बजे गढ़ी-परौरी नहर के पास जेवर-खुर्जा मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर बैठकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द युवक को खोजने की मांग की है।
पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया जाम समाप्त
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ की टीम की मदद से युवक की तलाश जारी है। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया। शनिवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन अब तक ब्रजेश का कोई सुराग नहीं मिला है।
गांव में पसरा मातम, प्रशासन से नाराज हैं ग्रामीण
घटना के बाद दस्तमपुर गांव में गमगीन माहौल है। ब्रजेश के परिजन बेसुध हैं, और ग्रामीणों ने प्रशासन से युवक को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाई और देरी से प्रतिक्रिया ने स्थिति को और भी दर्दनाक बना दिया है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का पता नहीं चल जाता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

