Site icon Hindi Dynamite News

CM योगी का मुरादाबाद दौरा: 87 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को मुरादाबाद का दौरे पर है, जहां 1171.87 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया है, सुरक्षा कड़ी की गई है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
CM योगी का मुरादाबाद दौरा: 87 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार, 6 अगस्त को मुरादाबाद जिले का दौरे पर हैं, जहां वह 1171.87 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 639.58 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण और 532.29 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। बता दें कि इस दौरे का उद्देश्य मुरादाबाद में विकास को गति देना और विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाना है।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे बिलारी के पीपली गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पहुंचेंगे। यहां से वह विद्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वह हनुमान वाटिका, वार म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि शाम को मुख्यमंत्री वाहिनी पीएसी के मैदान पर आयोजित युवा उद्यमी योजना से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और मुरादाबाद मंडल के सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। शाम सात बजकर पांच मिनट पर वह स्पंदन सरोवर का उद्घाटन करेंगे। दिन के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे संभल के लिए रवाना होंगे।

यूपी पुलिस का डायवर्जन प्लान
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। दोपहर दो बजे के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कांठ रोड से आने वाली बसें शेरुआ चौराहा, अगवानपुर बाईपास होते हुए टीएमयू कट से हाईवे तक जाएंगी और फिर पाकबड़ा, संभल कट से होते हुए शहर में दाखिल होंगी। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर फोर्स तैनात की है।

सुरक्षा इंतजाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बिलारी से लेकर 24वीं पीएसी वाहिनी के जनसभा स्थल तक सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिए 8 एएसपी, 20 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 दारोगा, 20 महिला दारोगा, 650 सिपाही और 150 महिला सिपाही बल तैनात है। इसके अलावा अन्य जनपदों से 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

सीएम योगी का मुरादाबाद दौरे का कार्यक्रम
1. 2:00 बजे: हेलीकॉप्टर से बिलारी तहसील के पीपली गांव पहुंचे; अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
2. 3:30 बजे: मुरादाबाद पहुंचेगे; हनुमान वाटिका और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे (नगर निगम परियोजनाएं)।
3. 4:30–5:30 बजे: 24वीं पीएसी बटालियन ग्राउंड में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
4. 110 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे (₹1,186 करोड़) और जनसभा करेंगे।
5. 5:40–7:00 बजे: सर्किट हाउस में सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से बैठक करेंगे।
6. 7:05 बजे: स्पंदन सरोवर (बुद्धि विहार) का उद्घाटन करेंगे।
7. रात्रि विश्राम: मुरादाबाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
9. अगले दिन (9:40 बजे): संभल के बहजोई के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version