बाराबंकी में किराए के मकान में मिली महिला की लाश, पति और बॉयफ्रेंड पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बड़ेल मोहल्ले में एक महिला की गला कसकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान गुलशन शेख मंसूरी के रूप में हुई है, जो पति से अलग रह रही थी और हाल ही में किराए के मकान में शिफ्ट हुई थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 September 2025, 12:46 AM IST

Barabanki: कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल मोहल्ले में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान के अंदर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मृतका की पहचान 28 वर्षीय गुलशन शेख मंसूरी के रूप में हुई है, जो हाल ही में किराए पर रहने के लिए बड़ेल इलाके में शिफ्ट हुई थी। महिला का शव उसके कमरे में पड़ा मिला और गले में दुपट्टा कसने के निशान स्पष्ट थे।

दुपट्टे से गला कस कर हत्या

शव की स्थिति और गले पर निशानों से साफ है कि महिला की गला कसकर हत्या की गई है। यह हत्या गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह जब आस-पड़ोस के लोगों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

हापुड़ और गाजियाबाद के बाद अब गोरखपुर पहुंचा ड्रोन, इन 10 गांवों के लोगों में दहशत

पति और सुमित पर हत्या का आरोप

मृतका के भाई लतीफ ने इस हत्या के लिए पति आरिफ शेख मंसूरी और सुमित वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। लतीफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुलशन की शादी 10 साल पहले आरिफ से हुई थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से दोनों में विवाद चल रहा था। गुलशन पति से अलग रह रही थी और कोर्ट से गुजारा भत्ता भी ले रही थी। करीब पांच साल पहले गुलशन की मुलाकात सुमित वर्मा से हुई थी, जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। सुमित ही समझौता कराने की भूमिका में था, लेकिन बाद में वह गुलशन का प्रेमी बन गया और दोनों साथ रहने लगे।

एक सप्ताह पहले ही बदला था ठिकाना

मृतका हाल ही में नगर के गयासनगर मोहल्ले से बड़ेल क्षेत्र के राम प्रकाश के मकान की दूसरी मंजिल पर रहने आई थी। यहां रहते हुए उसे केवल एक सप्ताह ही हुआ था कि यह दर्दनाक घटना हो गई। गुरुवार को गुलशन अपनी 6 वर्षीय पुत्री को मायके (लखनऊ) में छोड़कर कमरे पर लौटी थी। परिजनों ने शक जताया है कि आरिफ, जो दो दिन पहले ही गुजरात से लौटा था, ने इस हत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गुलशन की बेटी ने भी अपने मामा को बताया कि "पापा आए थे और साइकिल दिलाकर गए हैं।"

Nepal Interim PM Oath: सुशीला कार्की बनी नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रमुख, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

पुलिस जांच में जुटी, कुछ लोग हिरासत में

घटना के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि कोतवाली नगर प्रभारी का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फारेंसिक टीम ने कमरे से कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिससे हत्या की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह रिश्तों से जुड़ा निजी विवाद था या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है।

बेटी के सिर से उठा मां का साया

गुलशन की बेटी अब अनाथ हो गई है। मृतका का भाई लतीफ अपनी भांजी को लेकर गहरे सदमे में है। उसने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 13 September 2025, 12:46 AM IST