रायबरेली AIIMS में आखिर क्यों झूमे सभी लोग, क्या हुआ ऐसा खास

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली के जनरल सर्जरी विभाग ने अपने स्थापना दिवस  के अवसर पर विभाग की स्थापना से लेकर अब तक की चिकित्सकीय सेवाओं, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सर्जरी क्षेत्र में उपलब्धियों का गौरवपूर्ण उत्सव मनाया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 December 2025, 8:53 PM IST

Raebareli: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली के जनरल सर्जरी विभाग ने अपने स्थापना दिवस  के अवसर पर विभाग की स्थापना से लेकर अब तक की चिकित्सकीय सेवाओं, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सर्जरी क्षेत्र में उपलब्धियों का गौरवपूर्ण उत्सव मनाया।

विभाग अगस्त 2018 में कार्यरत हुआ और इसके साथ बाह्य रोगी सेवाओं की शुरुआत हुई। इसके पश्चात वर्ष 2019 में विभागीय ओपीडी सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया। विभाग के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कोविड महामारी के बाद जून 2022 में ऑपरेशन सेवाओं के प्रारंभ के साथ प्राप्त हुई, जिसके बाद सर्जरी विभाग दिन प्रति दिन नई ऊंचाइयों की ओर प्रगतिरत है।

अखिलेश यादव बोले- SIR की अंतिम तिथि बढ़ना सपा की जायज मांग की जीत, BLA व PDA प्रहरियों की भी विजय

ऑपरेशन सेवाओं के प्रारंभ से अब तक विभाग द्वारा 2,500 से अधिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। इनमें पित्ताशय रोग, अग्न्याशय रोग, गुर्दा सर्जरी, थायरॉयड एवं स्तन सर्जरी, साथ ही आपातकालीन एवं ट्रॉमा से संबंधित जीवन रक्षक सर्जरी शामिल हैं। विभाग द्वारा की जाने वाली विशेषीकृत एवं उन्नत सर्जरी प्रक्रियाओं में अग्न्याशय कैंसर हेतु व्हिपल प्रक्रिया, बड़ी आंत एवं मलाशय के कैंसर की सर्जरी, स्तन कैंसर की सर्जरी, थायरॉयड ग्रंथि की सर्जरी, दूरबीन विधि से पित्ताशय निकालने व अनेक और बीमारियों के लिए जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी नियमित रूप से की जाती हैं, जो विभाग की बहुआयामी क्षमताओं एवं बढ़ती विशेषज्ञता को दर्शाती हैं।

सर्जरी विभाग की स्थापना एम्स रायबरेली में प्रथम फैकल्टी सदस्य डॉ. अमित कुमार गुप्ता के कार्यभार ग्रहण के साथ हुई, जिससे सर्जरी सेवाओं की नींव पड़ी। इसके पश्चात डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव के जुड़ने से विभाग को मजबूत नेतृत्व एवं नैदानिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसके अंतर्गत विभाग की सर्जरी क्षमताओं, शैक्षणिक गतिविधियों एवं संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ और वर्तमान उपलब्धियों की एक सुदृढ़ आधारशिला रखी गई।

अखिलेश यादव बोले- SIR की अंतिम तिथि बढ़ना सपा की जायज मांग की जीत, BLA व PDA प्रहरियों की भी विजय

वर्तमान में सर्जरी विभाग का नेतृत्व डॉ. दीपक राजपूत (विभागाध्यक्ष) कर रहे हैं। विभाग में कार्यरत समर्पित एवं अनुभवी फैकल्टी टीम में डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव (एडिशनल प्रोफेसर एवं संस्थान के एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट), डॉ. अमित कुमार गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. प्रणभ कुशवाहा (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. अमृतांशु सौरभ (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. शिरीष कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा डॉ. रौनक मेहरोत्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर) सम्मिलित हैं, जो संयुक्त रूप से रोगी देखभाल, अकादमिक गतिविधियों एवं सर्जरी प्रशिक्षण में योगदान दे रहे हैं।

एम्स रायबरेली का सर्जरी विभाग उच्च गुणवत्ता वाली रोगी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक, शोध एवं सर्जरी प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग की एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि वर्ष 2023 में एमएस (जनरल सर्जरी) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ रहा। प्रथम बैच की ट्रेनिंग इस वर्ष सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। यह विभाग की अकादमिक यात्रा में एक गौरवपूर्ण क्षण है।

गोरखपुर: डीएम दीपक मीणा का सख्त तेवर, सरकारी योजनाओं में अब नहीं चलेगी देरी

नैदानिक उत्कृष्टता, अनुसंधान, नवाचार एवं चिकित्सा शिक्षा पर विशेष बल देते हुए विभाग निरंतर अपनी सेवाओं एवं क्षमताओं का विस्तार कर रहा है तथा समर्पण एवं निष्ठा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर एम्स रायबरेली की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. अमिता जैन ने सर्जरी विभाग को उसकी उल्लेखनीय प्रगति, समर्पित टीमवर्क तथा रोगी देखभाल, शिक्षा, शोध एवं सर्जरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। उन्होंने भविष्य में भी विभाग के निरंतर विकास एवं राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कामना की।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 December 2025, 8:53 PM IST