Weather Update: बादल, बिजली और बारिश! यूपी में मौसम का मिजाज बदला, राहत के साथ मिली खतरे की घंटी

उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 15 July 2025, 9:26 AM IST

Lucknow:  उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। 15 जुलाई 2025 को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 जुलाई तक यूपी के अनेक जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 जुलाई को पूर्वी यूपी के अनेक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर प्रमुख हैं। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

वज्रपात और तेज हवाओं का भी खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना भी बनी हुई है। यह स्थिति बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा समेत कई जिलों में बन सकती है। इसी तरह बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, महोबा और ललितपुर में भी बादल गरजने और वज्रपात की आशंका जताई गई है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पूर्वी यूपी में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 जुलाई को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है। वहीं, 16 से 18 जुलाई के बीच पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। खासकर पश्चिमी यूपी में 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले, छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा।

19 जुलाई को थोड़ी राहत, फिर 20 जुलाई से फिर बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 19 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक टिकेगी नहीं। 20 जुलाई को फिर से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।

किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह

लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और फसलों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम की ताजा जानकारी के अनुसार फसल की सुरक्षा के उपाय करें। साथ ही, वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए आम नागरिकों को खुले में न निकलने, पेड़ के नीचे शरण न लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 15 July 2025, 9:26 AM IST