कोडीन सिरप मामले पर फतेहपुर से सपा विधायक देखिये खास बातचीत

अपराधियों के खिलाफ कारवाई को लेकर जहां एक ओर योगी सरकार लगातार दावे कर रही है.वहीं कोडीन सिरप मामले में सरकार के विधानसभा में आरोपियों के खिलाफ कारवाई की बात कहने के बाद समाजवादी पार्टी कितना संतुष्ट है। देखिये खास बीतचीत

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 December 2025, 5:23 PM IST

Fatehpur: यूपी में अपराधियों के खिलाफ कारवाई को लेकर जहां एक ओर योगी सरकार लगातार दावे कर रही है.वहीं कोडीन सिरप मामले में सरकार के विधानसभा में आरोपियों के खिलाफ कारवाई की बात कहने के बाद समाजवादी पार्टी कितना संतुष्ट है।

इस मामले में फतेहपुर से सपा विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने कहा,की कहा, सरकार कुछ खास लोगों को बचाने का काम कर रही है,कोडीन सिरप मामले में प्रदेश के लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया है।

हम लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।

वहीं आज पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती और यूपी में किसानों की आय पर कहा की सरकार के किसानों की आय दोगुना करने के दावे फर्जी हैं, सरकार किसी भी एजेंसी से किसानों की आय की जांच करा ले, सब सामने आ जाएगा।

प्रदेश के कई जिलों में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है, बीज नहीं मिल पा रहा है। किसान के नाम पर केवल राजनीति हो रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 23 December 2025, 5:23 PM IST