वृंदावन: दो दिनों के लिए बाहरी वाहनों की No Entry, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, जाने वजह

धर्मनगरी वृंदावन में पुलिस ने अगले दो दिनों के लिए बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 9:40 PM IST

वृंदावन: धर्मनगरी वृंदावन में पुलिस ने अगले दो दिनों के लिए बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी हैं। अक्षय तृतीया के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 29 और 30 अप्रैल को बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। शहर को चार जोन और आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 80 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।

दो दिन के लिए नो एंट्री

बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश पर दो दिन 29 एवं 30 अप्रैल को रोक लगा दी है। वाहनों की रोकथाम के लिए नगर में 80 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। इसके लिए 29 की सुबह से ही जगह-‘जगह पुलिस बल तैनात हो जाएगा। अक्षय तृतीया पर्व पर नगर के मंदिरों में आराध्य का चंदन से सर्वांग चंदन का श्रृंगार के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।

एसएसपी ने दिये निर्देश

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश करने पर 29 अप्रैल की सुबह से ही पूरी तरह रोक लगा दी हैं जो कि 30 अप्रैल की रात तक रहेगी। जबकि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाकर ही नगर में प्रवेश मिल सकेगा।

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से 80 पाइंटों पर बैरियर लगाए हैं। श्रद्धालु अपने वाहनों प्रवेश मार्ग पर बनी स्थाई और अस्थाई पार्किंगों में वाहनों को खड़ा कर ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट से पार्किंग से मंदिर तक आ- जा सकेंगे।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 28 April 2025, 9:40 PM IST