Site icon Hindi Dynamite News

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में तेजी, पिपराइच विधानसभा में घर-घर वितरित हो रहे गणना प्रपत्र

पिपराइच विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को गति मिली है। ईआरओ सुदीप तिवारी के नेतृत्व में बीएलओ टीम द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में तेजी, पिपराइच विधानसभा में घर-घर वितरित हो रहे गणना प्रपत्र

Gorakhpur: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र 321 पिपराइच में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। मतदाता गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य मंगलवार से जोर-शोर से शुरू हुआ। इस अभियान की कमान ईआरओ एवं अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी के हाथों में है, जो स्वयं क्षेत्र में उतरकर अभियान की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं।

पिपराइच विधानसभा क्षेत्र का दौरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, अपर एसडीएम सुदीप तिवारी ने मंगलवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और सुपरवाइजरों की टीम के साथ पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मतदाता गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए और किसी भी प्रकार की चूक न हो। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही सभी सूचनाएं BLO App पर रीयल-टाइम अपडेट की जा रही हैं, जिससे पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।

मैनपुरी के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का बड़ा बयान: मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे, गैंग्स ने रची साजिश

प्रत्येक मतदाता का विवरण होगा सत्यापित

ईआरओ सुदीप तिवारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। उन्होंने कहा कि बीएलओ को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का विवरण सत्यापित करना होगा। जिन मतदाताओं की जानकारी में कोई त्रुटि पाई जाती है या जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है, उन्हें संबंधित प्रपत्र भरकर समय से जमा करना होगा।

उन्होंने बताया कि पिपराइच विधानसभा के भाग संख्या 36 में मतदाता क्रमांक 108 से 130 तक के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से अन्य सभी भागों में भी की जा रही है। तिवारी ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अलीगढ़ के मेन बाजार में चोरी का खुला खेल, व्यापारी परेशान, पुलिस पर उठ रहे सवाल

बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी निष्ठा, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और इसे मजबूत बनाना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है।

इस मौके पर निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी, बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान की सराहना की और कहा कि जिला प्रशासन का यह कदम आम लोगों को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगा।

Exit mobile version