Site icon Hindi Dynamite News

Varanasi Crime News: शिक्षक की हत्या का खुला राज, तीन आरोपी सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दर्दनाक हादसा सामने आई है। केदार नगर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के विवाद में तीन युवकों ने अपार्टमेंट में ही रहने वाले एक शख्श की हत्या कर दी। ईंट पत्थर और रॉड के हमले से घायल शख्श को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि देर रात ही आरोपी तीनो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले कर जेल भेज दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Varanasi Crime News: शिक्षक की हत्या का खुला राज, तीन आरोपी सलाखों के पीछे

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दर्दनाक हादसा सामने आई है। केदार नगर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के विवाद में तीन युवकों ने अपार्टमेंट में ही रहने वाले एक शख्श की हत्या कर दी। ईंट पत्थर और रॉड के हमले से घायल शख्श को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि देर रात ही आरोपी तीनो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले कर जेल भेज दिया।

भेलूपुर में हुई हत्या में वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त काशी सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा काफी‌ छानबीन करने के बाद मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास से हत्या में शामिल तीनो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त

आदर्श सिंह पुत्र डॉ. दुनिया राम सिंह निवासी मूल पता घुरहूपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर हाल पता फ्लैट नंबर 202 सेकंड फ्लोर मातृछाया अपार्टमेंट केदार नगर कॉलोनी भेलूपुर, दूसरे का करण गौड़ पुत्र सुरेंद्र गौड़ निवासी मूल पता मनियर थाना मनियर जिला बलिया हाल पता ग्राम एकौनी अलीनगर जिला चंदौली, तीसरे का सतीश पटेल पुत्र लालमन पटेल निवासी सिंधी ताली थाना अलीनगर जिला चंदौली बताया गया। तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए डीसीपी क्राइम सरवणन टी.ने बताया कि अभियुक्तों को वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी‌ है। तीनों अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल किया है।

Exit mobile version