Site icon Hindi Dynamite News

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बनी अपने मां-बाप की दुश्मन, इतनी सी बात के लिए परिजनों को पीटा

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका पर माता-पिता के साथ मारपीट व धमकी देने का आरोप लगा है; परिवार ने मैनेजर हिमांशु पर वंशिका की कमाई और संपत्ति पर कब्जे का भी आरोप लगाया है। घटना की FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बनी अपने मां-बाप की दुश्मन, इतनी सी बात के लिए परिजनों को पीटा

Hapur: शहर की मशहूर यूट्यूबर वंशिका इन दिनों विवादों में घिर गई हैं। 4 नवंबर 2025 की शाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हापुड़ की निवासी वंशिका को मां के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि फेम मिलने के बाद वंशिका का व्यवहार बदल गया और उसने माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया। आरोपों के मुताबिक यह हिंसा संपत्ति के झगड़े और मैनेजर हिमांशु के प्रभाव से जुड़ी हुई है।

वंशिका की वायरल वायरल

परिवार का कहना है कि यह विवाद घर में मौजूद एक प्लॉट एवं मकान के मालिकाने को लेकर है। वंशिका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया से मिली लोकप्रियता और आय के बाद वंशिका ने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो वंशिका ने विरोध को दबाने के लिए ‘मारपीट’ और धमकियों का सहारा लिया। वायरल वीडियो में वंशिका कहते सुनाई देती हैं, “यह घर मेरा है, प्लॉट मेरा है,” और उसके बाद झगड़ा हाथापाई में बदल जाता है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान संपन्न, 60.13% वोटिंग, 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

FIR में वंशिका के साथ उसके बॉयफ्रेंड का भी नाम

परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि वंशिका पिछले दो साल से अपने मैनेजर हिमांशु के साथ रह रही है और हिमांशु ने वंशिका को अपने नियंत्रण में ले लिया है। माता का आरोप है कि हिमांशु वंशिका की कमाई पर कब्जा करना चाहता है और परिवार से दूर रखकर ज्वेलरी, नकदी व संपत्ति हिमांशु के नाम करवा रहा है। FIR में यह भी उल्लेख है कि वंशिका पहले से ही सोने-चांदी के आभूषण और पैसे घर से निकालकर हिमांशु को दे चुकी है।

पुलिस के सामने दी धमकी

FIR के अनुसार 4 नवंबर को वंशिका, हिमांशु और हिमांशु के भाई यश घर पहुंचे। तोड़-मरोड़ कर बताने पर वंशिका ने अपनी मां को गाली दी और शारीरिक रूप से मारपीट की। आरोप है कि बाद में हिमांशु व यश को भी बुलाकर मिलकर मां और वंशिका की बहन शिखा की पिटाई की गई। घटना के बाद घरवाले डरे सहमे पुलिस को 112 पर सूचित करने पर वृहद पुलिस पहुंची, पिता भी मौके पर आए। पुलिस के सामने भी आरोप है कि आरोपी पक्ष ने धमकियां जारी रखी और कहा कि यदि मकान-प्लॉट हिमांशु के नाम नहीं किया गया तो ‘मौका मिलते ही जान से मार देंगे’।

“डर की राजनीति नहीं, जनसत्ता की..”, गोविंदगंज में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का BJP पर हमला

पुलिस आगे की जांच में जुटी

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध तदनुसार कानूनी कार्रवाई के दायरे में संभावित धाराएं दर्ज की गई हैं और पुलिसने दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घायल या पीड़ितों की स्थिति व मुकदमे की धाराओं से संबंधित आधिकारिक जानकारी पुलिस स्टेशन से जारी की जाएगी।

वंशिका के पड़ोसियों का क्या कहना?

वंशिका की बड़ी ऑनलाइन फैनबेस होने और मीडिया कवरेज के कारण मामला तीव्रता से चर्चा में है। पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से घर में अक्सर झगड़ों की आवाजें आती थी।

Exit mobile version