यूपी के फतेहपुर में कड़ाके की ठंड के चलते एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। राहगीरों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

फतेहपुर में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद
Fatehpur: जिले में शुक्रवार सुबह औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास कानपुर–प्रयागराज हाई-वे किनारे एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग की शिनाख्त कर रही है।
बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड के चलते अज्ञात बुजुर्ग की मौत हुई।
सूचना मिलते ही औंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड लगना प्रतीत हो रहा है।
थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उसके बारे में जानकारी रखता हो, तो मोबाइल नंबर 9454403334 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस के अनुसार, शिनाख्त न होने की स्थिति में शव को तीन दिनों तक पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही बेसहारा और बुजुर्गों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की ओर से लोगों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।