Uttar Pradesh: औरैया में स्कूली बच्चियों ने जिलाधिकारी को बांधी राखी

औरैया में रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को तिलक लगाकर राखी बांधी। छात्राओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 August 2025, 3:32 AM IST

औरैया: जनपद में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मनमोहक दृश्य देखने को मिला।  नन्हीं-नन्हीं स्कूली बच्चियां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की कलाई पर राखी बांधी। बच्चियों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी, जो इस पल को और भी खास बना रही थी।

जिलाधिकारी ने बच्चियों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की। बच्चियों ने बड़े ही प्रेम और उत्साह के साथ जिलाधिकारी की कलाई पर राखी बांधी, जिसके जवाब में डीएम ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट भेंट की और पढ़ाई में मन लगाने की प्रेरणादायक सलाह दी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया और अपना प्यार व धन्यवाद व्यक्त किया। छात्राओं ने अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और सदर मजिस्ट्रेट को भी राखी बांधी। सभी अधिकारी बच्चों द्वारा बांधी गई राखी से प्रसन्न हुए और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया।

यह हृदयस्पर्शी क्षण न केवल रक्षाबंधन के प्रेम और विश्वास के बंधन को दर्शाता है, बल्कि समाज में शिक्षा और स्नेह के महत्व को भी उजागर करता है। इस अनोखे आयोजन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और औरैया में रक्षाबंधन के उत्सव को यादगार बना दिया।

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सामंजस्य का प्रतीक है। इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। स्कूली छात्राएं अक्सर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को राखी बांधकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करती हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, सदर मजिस्ट्रेट कमल कुमार सिंह और दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 9 August 2025, 3:32 AM IST