Uttar Pradesh: सोनभद्र में भीषण हादसा, बाइक सवार की मौत

यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों में निर्दोष अपनी जान गंवा रहे हैं। गुरुवार रात को अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 September 2025, 1:30 PM IST

 Sonbhadra: जनपद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां एक की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसा चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाड़ी स्थित फ्लाईओवर पास हुई। मृतक बाइक सवार दुद्धी के झारो गांव निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार गुरुवार रात को निजी कार्य से डाला से चोपन की ओर जा रहे थे। इस दौरान डाला के बाड़ी क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर बेलगाम वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 19 September 2025, 1:30 PM IST