Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: छठ पर रायबरेली से दिल्ली के बीच चलेगी बसें, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में होगी आसानी

छठ पर्व पर अपने गांव जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल परिवहन विभाग ने रायबरेली से दिल्ली के बीच अधिक बसें चलाई है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: छठ पर रायबरेली से दिल्ली के बीच चलेगी बसें, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में होगी आसानी

Raebareli: दीपावली के त्यौहार को लेकर रायबरेली के परिवहन विभाग द्वारा खास बंदोबस्त किए गए थे जिसकी बदौलत इस बार दिवाली के दिन रायबरेली डिपो की बंपर कमाई हुई है। जोकि मंडल में सर्वाधिक है। इसी के साथ साथ परिवहन विभाग द्वारा छठ पूजा को लेकर भी बसों की संख्या में इजाफा किया गया है ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी का सामना करना न पड़े।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जानकारी देते हुए एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन हमने नया प्रयोग करते हुए ग्रामीण इलाकों की बसों को सीधे दिल्ली भेजा। जिससे यात्रियों को सीधा उनके गांव क्षेत्र में पहुंचने की सुविधा मिली।

दीपावली पर रायबरेली डिपो ने की इतनी कमाई

इस दिन हमारे डिपो की बसों ने एक ही दिन में 46 लाख 83 हजार रूपये की रेवेन्यू हासिल किया। जोकि विगत कई वर्षों में श्रेष्ठ है। 35 हजार यात्रियों ने इस दौरान बसों में सफर किया। यह लखनऊ मंडल में आने वाले विभिन्न डिपो से सबसे अधिक है।

रायबरेली में सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी भूचाल, आरोपी जेल में, जांच जारी

एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा को लेकर हमने तैयारियां की है। हमारे डिपो की 16 बसों के अलावा 20 गाड़ियों को दिल्ली से गोरखपुर तक चलाने का प्रयास करेंगे। आज से हमने 10 बसों को दिल्ली रवाना किया है। वैसे ही हम 10 गाड़ियां गोरखपुर के लिये सीधे तौर पर चलाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने अतिरिक्त बसों की डिमांड नही की गई है जबकि अतिरिक्त फेरों को चलाया जाएगा। जो बसे दो चक्कर चलती हैं उन्हें तीन फेरे लगाएंगे। जो चार चक्कर चलती थी उनके 6 फेरे लगाने की कोशिश करेंगे।

रायबरेली के तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं संग गंदा काम, जानिये पूरा घिनौना खेल

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी यात्री को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न रहे। आम तौर पर बस स्टेशन पर यहां 8 बजे तक के बाद भीड़ कम हो जाती है लेकिन अब त्यौहार को देखते हुए हम शिफ्ट वाइज अपने स्टाफ को लोगों की सुविधा के लिये लगा रहे हैं।

 

 

Exit mobile version