Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: नेहा सिंह राठौर के गीतों पर बिफरी भाजपा, PM के वाराणसी में दर्ज कराया एक और मुकदमा

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में FIR दर्ज की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
उत्तर प्रदेश: नेहा सिंह राठौर के गीतों पर बिफरी भाजपा, PM के वाराणसी में दर्ज कराया एक और मुकदमा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर पर एक और केस दर्ज हुआ है। भारतीय सेना के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी पर गाय गीतों के मामले में नेहा पर वाराणसी में यह दूसरी FIR हुई है। इससे पहले 27 अप्रैल को राजधानी के हजरतगंज थाने में नेहा पर FIR दर्ज हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नेहा सिंह राठौर के गीत चौकीदरवा कायर बा… बेटिया किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा… पर विवाद छिड़ा था। नेहा पर आरोप लगा कि PM मोदी को जनरल डायर कहा गया है। हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 मई को नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी के 15 थानों में 500 से ज्यादा शिकायतें दीं थी। अकेले लंका थाने में ही 318 शिकायतें हुई।

नेहा सिंह राठौर (फाइल फोटो)

12 को वायरल हुआ नेहा का गीत

दरअसल, नेहा ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक गाना पोस्ट किया था। साधना फाउंडेशन के सौरभ मौर्य ने सिगरा थाने में तहरीर देकर 22 मई की रात केस दर्ज कराया। पुलिस को दी तहरीर में सौरभ ने बताया- नेहा ने गाने में PM को जनरल डायर कहा था। जनरल डायर एक अंग्रेज अफसर था, जिसने 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में लोगों पर गोली चलवाई थीं। इस कार्रवाई में हजारों हिंदुस्तानी मारे गए थे।

‘4 लाख FIR पर भी नहीं डरूंगी’

वाराणसी में पहला केस दर्ज होने पर गायिका नेहा सिंह राठौर का बयान भी सामने आया। नेहा ने कहा कि इस वक्त मेरे साथ क्या और क्यों हो रहा है। मैं सरकार से सवाल पूछ रही हूं। लेकिन, सरकार के पास मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं है। बदले में मुझे गालियां दिलवाई जा रही हैं। 400 शिकायतें नहीं 4 लाख FIR करवा दीजिए साहब, आपसे नहीं डरूंगी। इसके बाद 21 मई को नेहा ने एक और गाना जारी कर कहा- औरत पे जोर दिखावे, ई कैसा मर्दाना… साहब छोड़ दो ना बेटी बहुओं को धमकाना… बात-बात पे ये एफआईआर करवाना।

विवादित गीतों से PM का अपमान

भाजपा कार्यकर्ता सौरभ का कहना है कि नेहा सिंह राठौर लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक वीडियो बना रही हैं। इससे हमारे वाराणसी के सांसद का अपमान हुआ है। कुछ देशद्रोही मानसिकता के लोग भी नेहा सिंह को आर्थिक मदद देकर उसके वीडियो को लगातार वायरल कर रहे हैं।

इस मामले पर चेतगंज क्षेत्र के ACP गौरव कुमार ने बताया है कि गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज किया गया है। उनके गीत के वीडियोज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में दोषी मिलने पर नेहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नेहा सिंह राठौर के गीतों पर भाजपा में आक्रोश है।

Exit mobile version