Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश में नशे का सौदा करने वालों पर फिर UP STF का एक्शन, मिर्जापुर में 17 लाख के माल के साथ ड्रग रैकेट बेनकाब

मिर्जापुर में एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 69.512 किलो अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 17.25 लाख रुपये है। उड़ीसा से लाई जा रही इस खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तस्करी नेटवर्क का महत्वपूर्ण खुलासा हुआ।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
उत्तर प्रदेश में नशे का सौदा करने वालों पर फिर UP STF का एक्शन, मिर्जापुर में 17 लाख के माल के साथ ड्रग रैकेट बेनकाब

Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ एक्शन लिया है। बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 69 किलो 512 ग्राम अवैध गांजा की भारी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 17.25 लाख रुपये आंकी गई है। यह सफलता एसटीएफ को 14 नवंबर 2025 की रात को मिली।

पुलिस को क्या सूचना मिली थी?

एसटीएफ को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पूर्वी भारत के राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की खेप यूपी के रास्ते अन्य जिलों में भेजी जा रही है। इसी के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ लखनऊ की टीम लगातार इनपुट जुटा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (लखनऊ) सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में चल रही इस कार्रवाई के दौरान 15 नवंबर 2025 को पुख्ता सूचना मिली कि उड़ीसा के बौधगढ़ क्षेत्र से एक कार में छुपाकर बड़ी मात्रा में गांजा मीरजापुर होकर भेजा जा रहा है।

90’s की फेमस Tata Sierra हुई मॉडर्न, ट्रिपल स्क्रीन और ADAS फीचर से लैस; जानें इसकी खासियत

इस पुलिस टीम ने सफलता हासिल की

सूचना मिलते ही निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम को सक्रिय किया गया। टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, मुंशी प्रभात कुमार और मुंशी विजेन्द्र नाथ राय शामिल थे। स्थानीय पुलिस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला और थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर की टीम भी अभियान में शामिल हुई।

पुलिस ने आरोपी को कैसे दबोचा?

14 नवंबर की रात लगभग 10:13 बजे टीम ने करनपुर-समोगरा अंडरपास के पास संदिग्ध हुण्डई वरना कार (WB 08 E 2508) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बनी विशेष कैविटी से 69 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही वाहन चला रहा रजनीश द्विवेदी निवासी जयनापुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में घमासान, रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति; परिवार से तोड़ा नाता

एक चक्कर में मिलते थे 20 हजार रुपये

पूछताछ में रजनीश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि जिस वाहन का उपयोग वह तस्करी में कर रहा था, वह संदीप वर्मा निवासी सिकन्दरपुर थाना समनपुर अंबेडकर नगर का है। संदीप वर्मा ही उसे हर चक्कर के 20,000 रुपये देता था। साथ में वाहन और पूंजी उपलब्ध कराता था। रजनीश के अनुसार यह गांजा राकेश वर्मा निवासी मसडा बाजार बसखारी अंबेडकर नगर के लिए लाया जा रहा था।

बरामदगी में शामिल सामग्री में

  1. 69 किलो 512 ग्राम गांजा
  2. हुण्डई वरना कार
  3. दो मोबाइल फोन
Exit mobile version