Site icon Hindi Dynamite News

Indian Army का कर्नल बताकर नौकरी का झांसा, सीतापुर से UP STF ने किया गिरफ्तार

इंडियन आर्मी का कर्नल बताकर लोगों को नौकरी का झांसा देने वाले फर्जी कर्नल को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Indian Army का कर्नल बताकर नौकरी का झांसा, सीतापुर से UP STF ने किया गिरफ्तार

सीतापुर: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सदस्य के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभिसूचना संकलन के दौरान 28 जून को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि भारतीय सेना का फर्जी कर्नल बताकर, बेरोजगार युवक, युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सदस्य जनपद सीतापुर में मौजूद है, इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान से व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

आरोपी की पहचान राहुल कुमार (27) के रूप में हुई है। इसने दो युवतियों को आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया था। हालांकि, राहुल ने वर्ष 2022 में सेना की नौकरी छोड़ दी थी। वह टेरिटोरियल आर्मी (टीए) में रहने के दौरान श्रीनगर में तैनात था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसटीएफ निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी की रकम करीब चार लाख रुपये बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, इस आरोपी ने युवतियों से रकम को लेकर उन्हें स्वंय के द्वारा तैयार आर्मी के कूटरचित फर्जी नर्सिंग असिस्टेंट के नियुक्ति पत्र दिए थे। सीओ सिटी अमन सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

आरोपी का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह महार रेजीमेण्ट सागर, मध्य प्रदेश में सिपाही के पद पर तैनात है। उसका बैज नम्बर 10391419एम है। विगत करीब 06 माह से डीसीएम बाडी में चल रहा हूँ। इस समय ड्यूटी पर नही हूँ। वह अपने आप को भारतीय सेना का कर्नल बताकर और कर्नल की वर्दी धारण कर बेरोजगार लड़के व लड़कियों को फौज में विभिन्न पदो पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करता है।

इन धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली, जनपद सीतापुर में मु०अ०स० 180/2025 धारा-319 (ठ), 318(4), 352, 351(2), 336(1), 338, 341 (1) 205 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद सीतापुर में दाखिल किया गया है।

Exit mobile version