UP STF Alert: यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन, ट्रेन से हो रही वन्यजीव तस्करी का किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को संरक्षित वन्य जीवों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 January 2026, 4:01 PM IST

Lucknow/Varanasi: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को संरक्षित वन्य जीवों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से 334 प्रतिबंधित प्रजाति के तोतों के साथ वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो इन तोतों को ट्रेन के जरिए बंगाल ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।

यह है पूरा मामला

एसटीएफ को यह सफलता 06 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:15 बजे मिली, जब टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 5, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. जाहिद पुत्र मो. नसीर, निवासी दुबराज, थाना सदर बर्धमान, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

आगरा में फैक्ट्री के बाहर हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित आरोपी गिरफ्तार

STF टीम को बरामद हुई ये सारी चीजें

STF टीम ने अभियुक्त के कब्जे से 334 अदद प्रतिबंधित तोते बरामद किए हैं, जिनमें Rose Ring Parrot Alexandrine Parakeet शामिल हैं। इसके अलावा मौके से 7 प्लास्टिक बैग और 3700 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। ये सभी प्रजातियां वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित हैं।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का रहने वाला करण नाम के युवक से तोते खरीदता था, जोकि तोता मोर और चीड़िया पकड़ने का काम करता है। कुछ तोते आरोपी को करण के साथी से मिले थे। आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में प्रति तोता 150 से 200 रुपये में खरीद करता था और पश्चिम बंगाल के बर्धमान में इन्हें 1500 से 2000 रुपये प्रति तोता के हिसाब से बेचता था।

ट्रेन के RMS कोच से हो रही थी तस्करी

आरोपी सभी तोतों को प्लास्टिक के बैग में भरकर अमृतसर–हावड़ा मेल ट्रेन के RMS कोच में रखकर बर्धमान ले जा रहा था। STF को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि हाल के दिनों में वन्यजीव तस्कर सक्रिय हैं और ट्रेन के जरिए तस्करी की जा रही है।

एटा में सुबह-सुबह ऐसा क्या हुआ कि युवती लहूलुहान हालत में पहुंची मेडिकल कॉलेज? पूरी वारदात सुन मचा हड़कंप

संयुक्त कार्रवाई में STF को मिली सफलता

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में की गई। STF की टीम में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव और मुख्य आरक्षी शशांक सिंह शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, वाराणसी, GRP और RPF का भी सहयोग लिया गया।

वन विभाग ने दर्ज किया केस

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी अंतर्गत रेंज वाराणसी द्वारा केस संख्या 75/2025-26 दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 7 January 2026, 4:01 PM IST