सोनभद्र में दो आरोपियों के साथ पकड़ी गई गांजा की अवैध खेप, पुलिस की कार्रवाई से हिल गया अपराधियों का ठिकाना

सोनभद्र पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक वाहन की तलाशी ली और भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की। दो आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, सुरक्षा और कानून का संदेश साफ।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 12 January 2026, 3:43 PM IST

Sonbhadra: एसओजी और हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 442.5 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी में 30 लाख रुपये मूल्य की एक आयशर डीसीएम वाहन, दो मोबाइल फोन और 1,390 रुपये नकद भी शामिल हैं।

सोनभद्र में बड़ी मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़

पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तस्कर आयशर डीसीएम वाहन में शीशे के बीच गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। इस अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की खेप उड़ीसा के भुवनेश्वर से शीशे की बिल्टी में भरकर फिरोजाबाद के लिए रवाना की गई थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि भुगतान आमतौर पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है।

Sonbhadra News: कठपुरवा में डीएम की औचक जांच, स्टेडियम की स्थिति देखकर अधिकारियों में मची खलबली

एसओजी और हाथीनाला पुलिस ने आरोपी तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अभिषेक वर्मा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में नशे की तस्करी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह गिरफ्तारी जनपद को नशामुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे अभियान चलाती रहेगी ताकि न केवल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके बल्कि तस्करों को उनके काले धंधे से दूर रखा जा सके।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ की गई बरामदगी

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ की गई बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस तस्करों और उनके गिरोहों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेने पर शीशे के बीच छिपाए गए गांजे को बरामद किया। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से न केवल तस्करों को गंभीर नुकसान होगा, बल्कि लोगों को भी यह संदेश जाएगा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

एसपी ने यह भी कहा कि बरामदगी के बाद तस्करों और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की टीम पूरे क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए है और ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि जनपद में ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाएंगे और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 January 2026, 3:43 PM IST