Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Transfer: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस; 23 एडिशनल SP के तबादले, देखे List

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए। बी एस वीर कुमार अपर पुलिस उपायुक्त को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया हैं। डॉ संजय कुमार को उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी, पीएसी सीतापुर भेजा गया हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
UP Police Transfer: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस; 23 एडिशनल SP के तबादले, देखे List

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए। बी एस वीर कुमार अपर पुलिस उपायुक्त को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया हैं। तो वहीं अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद सच्चिदानन्द को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय बनाया गया हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ डॉ संजय कुमार को उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी, पीएसी सीतापुर भेजा गया हैं। इटावा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई बनाया गया हैं।

यूपी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 संयुक्त सचिव अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

नपेन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, (पूर्वी) जनपद हरदोई को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया हैं। 

देखे पूरी सूची

3 नवंबर को भी हुए थे आईएएस के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में अधिकारियों के तबादले भी किए जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईएएस ऋषिराज को मेलाधिकारी माघ मेला की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गईं है। साथ ही हाल ही में पीसीएस से आईएएस के पद पर प्रमोट हुए दयानंद प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है।

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 2 आतंकी ठिकाने किए तबाह, आतंक की जड़ें उखाड़ीं

तबादलों के क्रम में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस ऋषिराज को मौजूदा पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। आईएएस ऋषिराज मौजूदा समय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद तैनात हैं। अब उन्हें वर्तमान पद के साथ मेलाधिकारी माघ मेला प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस दयानंद प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है। दयानंद प्रसाद को अपर मेलाधिकारी माघ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version