गोरखपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए SSP राज करन नय्यर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव को पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे संवेदनशील थानों और विभागों में अनुभवी कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

गोरखपुर पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव
Gorakhpur: जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को प्रभावी करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। एसएसपी ने निरीक्षक एवं मुख्य आरक्षियों के तबादलों का आदेश जारी किया है। एसएसपी ने अविलंब तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
जारी आदेश के अनुसार विभिन्न थानों और इकाइयों में तैनात कुल छह पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल को पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे संवेदनशील थानों और विभागों में अनुभवी कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
तबादला सूची के अनुसार प्रभारी निरीक्षक गोला के पद पर तैनात निरीक्षक राहुल शुक्ल को उनके वर्तमान दायित्व से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं मुख्य आरक्षी प्रभात दूबे का तबादला थाना खजनी से थाना एम्स किया गया है। जहां जनसंपर्क और शिकायतों की संख्या अधिक रहती है।
इसी क्रम में मुख्य आरक्षी मुमताज बेगम को थाना एम्स से थाना गीडा स्थानांतरित किया गया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से उक्त आदेश को बाद में निरस्त कर दिया गया। इसके पश्चात मुख्य आरक्षी संध्या खरवार को थाना गीडा से थाना बड़हलगंज स्थानांतरित करते हुए नई तैनाती दी गई।
मुख्य आरक्षी हरेन्द्र प्रसाद का तबादला थाना गगहा से थाना एम्स किया गया है, जबकि मुख्य आरक्षी प्रीती मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। शिकायत प्रकोष्ठ को जनसुनवाई का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है, जहां आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की जिम्मेदारी होती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सभी तबादले पूरी तरह प्रशासनिक आवश्यकता और जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। संवेदनशील थानों और शिकायत प्रकोष्ठ में अनुभवी पुलिसकर्मियों की तैनाती से न केवल कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि जनता की शिकायतों के समाधान में भी तेजी आएगी।
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और भी प्रशासनिक फेरबदल संभव हैं। फिलहाल, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को शीघ्र ही अपनी नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।