Site icon Hindi Dynamite News

UP News: ‘मिठाई नहीं, ज़हर है ये!’ चंदौली में खोए में पाउडर और केमिकल की मिलावट से सनसनी

यूपी के चंदौली जिले से आई एक चौंकाने वाली खबर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने 20 कुंतल मिलावटी मावा यानी खोया जब्त किया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: ‘मिठाई नहीं, ज़हर है ये!’ चंदौली में खोए में पाउडर और केमिकल की मिलावट से सनसनी

Chandauli: जहां आजकल लोग अच्छी सेहत के लिए महंगे ऑर्गेनिक और हेल्दी उत्पादों पर पैसा खर्च कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अब भी मुनाफे के लिए जनता की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। यूपी के चंदौली जिले से आई एक चौंकाने वाली खबर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने 20 कुंतल मिलावटी मावा यानी खोया जब्त किया है।

यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर अलीनगर थाना क्षेत्र की मुगलचल खोया मंडी में की गई। जांच के दौरान सोनभद्र से आए पिकअप वाहन में 15 कुंतल और चकिया से आए मैजिक वाहन में 5 कुंतल खोया लदा मिला। मौके पर जांच में पाया गया कि खोए में केमिकल और पाउडर मिलाकर मिलावट की गई थी।

सहायक खाद्य आयुक्त कुलदीप सिंह ने पुष्टि की कि जब्त खोये की कीमत लगभग 4 लाख रुपये से अधिक है। उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।

इस घटना से साफ है कि मिलावटखोर सेहत के दुश्मन बन चुके हैं। ऐसे में जागरूक रहना और केवल भरोसेमंद स्रोत से ही खाद्य सामग्री खरीदना बेहद जरूरी है।

Exit mobile version