रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गणपति विसर्जन के अवसर पर रायबरेली के सदर विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए गए। श्रद्धालुओं के लिए आराम करने की जगह, शुद्ध पेयजल और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी भक्त गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से शामिल हुए।
आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था का भी खास ध्यान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गया, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। स्थानीय प्रतिनिधियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कार्यक्रम में कमल श्रीवास्तव, उमेश सिकारिया, राहुल सिंह और मोहित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। भक्तों ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश से प्रार्थना की कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों और जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त हो। विसर्जन यात्रा के दौरान “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा और भक्तिमय माहौल देखने को मिला। गणपति उत्सव के इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को एकता, भक्ति और उत्साह का संदेश दिया।
भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तगण नृत्य
जानकारी के मुताबिक, डीह ब्लॉक के बिरनावा में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। कुर्मिन गांव के श्रद्धालुओं ने बिरनावा स्थित हौद तालाब में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तगण नृत्य करते रहे। विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। इस विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष पुनः आने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की।
गाजियाबाद पुलिस का गजब कारनामा: SUV वाले ने नहीं लगाया हेलमेट तो काट दिया चालान, पढ़ें पूरा मामला