Site icon Hindi Dynamite News

UP News: पीड़िता ने राज्य महिला आयोग व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार,जानें पूरी खबर

फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के जानिकपुर मजरे कौडर गांव में जन्माष्टमी के दिन पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक महिला को घर में घुसकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
UP News: पीड़िता ने राज्य महिला आयोग व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार,जानें पूरी खबर

फतेहपुर:   उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के जानिकपुर मजरे कौडर गांव में जन्माष्टमी के दिन पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक महिला को घर में घुसकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां हालत बिगड़ने पर शुक्रवार को कानपुर रेफर कर दिया गया।

विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से जमकर पीटा…

जानकारी के मुताबिक,  पीड़िता बीना ने गंभीर आरोप लगाते हुए सदस्य, राज्य महिला आयोग लखनऊ अंजू प्रजापति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। महिला का कहना है कि गांव के ही जमाल, उस्मान, रहमान, रिजवान, इकबाल और संतोष पुत्र मनमोहन समेत कई लोग बीते दिनों रात लगभग 8 बजे उसके घर में जबरन घुसे। आरोपियों ने गाली-गलौज और अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। शोर मचाने पर जब गांव के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की मांग…

पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 0167/2025 धारा 115(2), 352, 351(2) आईपीसी में केस दर्ज किया। हालांकि महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराएं नहीं लगाई हैं और उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण उसने महिला आयोग और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

वाराणसी में खाद संकट गहराया: ‘आप’ का जोरदार प्रदर्शन, किसानों ने सरकार पर लगाया काले बाजारी का आरोप

तलाश करते हुए मामले की जांच…

जानकारी के मुताबिक,  इस मामले में थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि पुलिस में दो आरोपियों सहमान और जमाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

सेंधमारी से सहमा कौशाम्बी, चोरों के आतंक से फिर दहला लोगों का दिल; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Exit mobile version