UP News: सोनभद्र में एसपी का एक्शन, रायपुर थाना प्रभारी और हेड मुहर्रिर लाइन हाजिर; पढ़ें पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रात में रायपुर थाने का औचक निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की। थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर को तुरंत लाइन हाजिर किया गया। ड्यूटी पर कर्मियों को सजग रहने के निर्देश दिए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 4:57 PM IST

Sonbhadra: जिले में पुलिस की कार्यशैली और जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा रात्रि में किया गया आकस्मिक निरीक्षण चर्चा का विषय बन गया है। बीती रात रायपुर थाना पहुंचे एसपी ने न केवल थाने की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया, बल्कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई, दस्तावेजों की स्थिति, हवालात की व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता, सीसीटीएनएस कक्ष और आगंतुक रजिस्टर की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने पाया कि कार्य में शिथिलता और अनियमितता बरती जा रही है। इस पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसपी अभिषेक वर्मा के इस एक्शन से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग के अंदर यह संदेश साफ गया है कि कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता और पेशेवर नैतिकता दिखाई जानी चाहिए।

Sonbhadra Enconter: भाई-बहन से छेड़खानी और लूट को दिया था अंजाम; पुलिस ने कर दिया ये हाल

थाने के रिकॉर्ड्स और व्यवस्थाओं का गहन जांच

रायपुर थाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस रिकॉर्ड्स, मालखाने की स्थिति और हवालात की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने स्टाफ से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मालखाने में जब्त सामग्रियों की समुचित सूची और रख-रखाव हो। हवालात की साफ-सफाई और सुरक्षा भी संतोषजनक नहीं पाई गई।

महिला हेल्प डेस्क पर अपेक्षित सक्रियता और संवेदनशीलता का अभाव भी स्पष्ट दिखा, जिसे लेकर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।

रात्रि गश्त पर एसपी की पैनी नजर

रात्रि गश्त का भी लिया जायजा

थाने का निरीक्षण खत्म करने के बाद, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रात में कस्बों और प्रमुख स्थलों का भी भ्रमण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता और उपस्थिति की जांच की। रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अधिक सक्रिय और सजग रहने के निर्देश दिए गए। एसपी ने स्पष्ट किया कि रात्रि गश्त आम नागरिकों की सुरक्षा का अहम हिस्सा है, और इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, यातायात नियंत्रण, और अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

जनता की सुरक्षा सर्वोपरि

एसपी वर्मा ने कहा कि पुलिस की पहली और अंतिम जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा है। थाने और फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें कि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी थानों को गश्ती दल की रणनीति पुनः तैयार करने के निर्देश दिए। एसपी अभिषेक वर्मा का यह औचक निरीक्षण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 13 October 2025, 4:57 PM IST