रायबरेली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड सलोन के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस भव्य आयोजन का शुभारंभ विधायक सलोन अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों को सात फेरे…
इसके पश्चात पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों को सात फेरे दिलाए और विवाह की पूरी रस्में निभाई। इस सामूहिक विवाह समारोह में जिले के विभिन्न विकास खण्डों के 318 जोड़ों ने भाग लिया, जिसमें विकास खण्ड सलोन 70, छतोह 90, डीह 134, न०पं० सलोन 09, न०पं० नसीराबाद 06 एवं न०पं० परशदेपुर 09 जोड़े सम्मिलित रहे। सामूहिक विवाह में विधायक सलोन व मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सभी नव दंपतियों को नए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक जोड़ो को वस्त्र, आभूषण (चांदी की पायल, बिछिया) डिनर सेट, ट्रॉली बैग आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
गोरखपुर: गगहा में हादसे के बाद जुटी भीड़, गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित
318 जोड़ों का विवाह संपन्न
इस अवसर पर विधायक सलोन ने वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आज आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं, जिसके लिए आप सभी को बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके, इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रारंभ किया गया है, जिसके क्रम में आज यहां भव्य आयोजन किया गया है, इस आयोजन में 318 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने कहा कि आज के इस आयोजन में 318 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है, यह शासन की प्राथमिकता की महत्वपूर्ण योजना है। इस मौके पर परियोजना अधिकारी सतीश प्रसाद मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

