Site icon Hindi Dynamite News

UP News: मुगलसराय में झमाझम बारिश से मिली राहत, लोगों में दिखी खुशी

मुगलसराय में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां ढाई घंटे तक बारिश हुई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिला है।
Published:
UP News: मुगलसराय में झमाझम बारिश से मिली राहत, लोगों में दिखी खुशी

चंदौली:  उत्तर प्रदेश के  चंदौली से खबर सामने आई है। दरअसल मुगलसराय में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां ढाई घंटे तक बारिश हुई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुगलसराय में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां  ढाई घंटे तक बारिश हुई है। इससे लोगों में काफी खुशी देखी गई।

बारिश होती है तो मौसम और भी सुहावना

जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के अलीनगर में आज झमाझम बारिश हुई। लगभग ढाई से तीन घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था। बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर और अधिक बारिश होती है तो मौसम और भी सुहावना हो जाएगा। बारिश का मौसम देख कर कई लोग घरों से बाहर निकले और बारिश का आनंद लेते नजर आए। बादलों की गर्जना के बीच हुई इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि वातावरण को भी सुहावना बना दिया है।

सड़क का पानी नाले में ना जाकर सड़कों पर…

जानकारी के मुताबिक,  अलग-अलग जिले में बात  करे तो इस बारिश में जगह-जगह जल भराव हो गए सड़के नालें में तब्दील हो गए हैं। गालियां गड्डो में बदल गए। ऐसे में नगर पालिका की स्वच्छता सफाई अभियान एवं नाला निर्माण को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर में नाले का निर्माण किया जा रहा है जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया। जहां नाला निर्माण किया गया वहां पर भी सड़कों से उसकी ऊंचाई ऊपर रखी गई जिसकी वजह से सड़क का पानी नाले में ना जाकर सड़कों पर ही बह रहा है। वही नालियों के ओवरफ्लो होने पर गलियों में नाला जैसी स्थिति बन गई लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। नगर का धर्मशाला चौक, चंडी होटल, मेन मार्केट, बैंक ऑफ़ बड़ोदा,न्यू कॉलोनी नई बस्ती या यूं कहें की पूरी नगर में ही पानी ही पानी हो गया।

 

Exit mobile version