UP News: स्वच्छता अभियान के तहत थाना चौकियों में व्यापक साफ-सफाई, अधिकारियों ने खुद की सफाई

जनपद कौशाम्बी में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को समस्त थाना चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना और चौकियों पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए व्यापक सफाई की। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 7 September 2025, 3:58 PM IST

कौशाम्बी:  उत्तर प्रदेश के  जनपद कौशाम्बी में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को समस्त थाना चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले के सभी थाना और चौकियों पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए व्यापक सफाई की।

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, आज के अभियान के दौरान थाना चौकी परिसरों की सम्पूर्ण साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अंतर्गत कार्यालय के अभिलेखों का व्यवस्थित रखरखाव एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। साथ ही बैरकों की सफाई के साथ ही शस्त्रागार में रखे शस्त्र तथा दंगा निरोधक उपकरणों को भी विधिवत साफ किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल परिसरों को स्वच्छ बनाना है, बल्कि कार्यस्थल के समग्र वातावरण को स्वस्थ एवं सुसज्जित रखना भी है, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़े और वे बेहतर सेवा प्रदान कर सकें।

Watch Video: रोजाना वीडियो कॉल पर करती थी पिता से बात, आमना-सामना हुआ तो जानें क्यों चिल्ला पड़ी बेटी?

स्वच्छ रखने के लिए जागरूक रहने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी रूप से ही नहीं बल्कि कार्यप्रणाली में भी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारीगण को आगामी रविवार को भी इसी प्रकार का अभियान चलाने और जिले को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक रहने का निर्देश दिया।

पिछले पांच सालों में BCCI ने छापे जमकर नोट! कमाए हजारों करोड़, जानें कितना अमीर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड?

जनता के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता

यह अभियान जनता के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि वे न सिर्फ सुरक्षा, बल्कि स्वच्छता और अनुशासन में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इससे न केवल पुलिस कार्यक्षेत्र सुचारु एवं व्यवस्थित होगा, बल्कि यह एक अनुकरणीय उदाहरण भी बनेगा। आगामी समय में भी इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुए प्रत्येक रविवार को सभी थाना चौकियों में साफ-सफाई कराई जाएगी ताकि कौशाम्बी जनपद का पुलिस विभाग सदैव स्वच्छ व सुचारू रूप से कार्य करता रहे।

आखिर क्यों पंजाब बार-बार झेलता बाढ़ की मार, सरकार के लिए राहत पहुंचाना बना बड़ी चुनौती; पढ़ें पूरा विश्लेषण

 

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 7 September 2025, 3:58 PM IST