Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में अमीन संघ की हुई बैठक, रखी गई ये कई मांगे

रायबरेली में आज राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपद रायबरेली की बैठक राजस्व संग्रह अमीन संघ भवन पुरानी तहसील सदर में राजेंद्र प्रसाद जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: रायबरेली में अमीन संघ की हुई बैठक, रखी गई ये कई मांगे

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में  आज राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपद रायबरेली की बैठक राजस्व संग्रह अमीन संघ भवन पुरानी तहसील सदर में राजेंद्र प्रसाद जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

तगादा करने के बाद सीधे समझौता

इस बैठक में जनपद के समस्त तहसीलों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा पदाधिकारी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु जब आरसी जारी की जाती है। तो संग्रह अमीन सम्मन वारंट कुर्की करते हुए कार्यवाही करता है परंतु जिन विभागों से आरसी जारी होती है। उसे विभाग के अधिकारी चाहे बैंक को या विद्युत हो या व्यापार कर हो समझौता कर लेते हैं। खेत का बिंदु है की बैंक अधिकारी व्यापार कर एवं विद्युत के अधिकारी संग्रह अमीन और संग्रह सेवक को साथ लेकर वसूली में जाते हैं और तगादा करने के बाद सीधे समझौता कर लेते हैं।

वसूल में बहुत बड़ा व्यवधान…

जिसकी सूचना अमीन को नहीं दी जाती जबकि अमीन जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा शासनादेश के अनुरूप वसूली करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। यही नहीं अधिकारी इस वसूली को मानते हैं जो आमीन द्वारा काटी गई रसीद हो परंतु डिजिटल व्यवस्था होने के कारण सभी बाकीदार उसे व्यवस्था का प्रयोग करते हैं। जिससे अमीन की बहुत बड़ी राशिद ना काटने से छाती होती है अतः अमीनो की मांग है की आरसी जारी होने के बाद समझौते के समय अमीनो को अवश्य ही बुलाया जाए तथा जनपद की समस्त तहसीलों में अमीनो के बाद चपरासी ना होने के कारण वसूल में बहुत बड़ा व्यवधान पड़ रहा है ।

रायबरेली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़े उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया, पढ़ें पूरी खबर

निस्तारण करने की व्यवस्था..

जबकि एक-एक तहसील में अमीन की संख्या से तीन गुना ज्यादा चपरासी मौजूद है फिर भी अमीनो के पास चपरासी ना होने से वसूली में बड़ा व्यवधान पड़ रहा है इन्हीं बिंदुओं को लेकर एक बैठक की गई है यह जिस पर निस्तारण नहीं होता है तो माननीय जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए निस्तारण करने की व्यवस्था की जाएगी अंत में संरक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आश्वास किया है की इन समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने सभी संग्रह अमीनो को अपनी शुभकामनाएं अर्पित करते हुए सभा का समापन किया

Exit mobile version