दुर्घटना या कोई और साजिश? देवरिया में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी तिवारी गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 13 January 2026, 11:36 AM IST

Deoria: जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी तिवारी गांव के पास मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की खबर तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच और टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। युवक जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

Deoria News: देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी काल; जानें क्या है पूरा मामला

सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। युवक ने नीले और हरे रंग की शर्ट पहन रखी थी, जबकि उसके शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट पहचान पत्र नहीं मिले हैं।

कई सवाल छोड़ गई सुबह की यह घटना

शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। ग्रामीणों के बीच यह सवाल उठने लगा कि युवक कौन है और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। कुछ लोग दुर्घटना की आशंका जता रहे हैं, तो कुछ लोग हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिराम यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ हरिराम यादव ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मृत्यु के कारणों का पता चल सके।

Deoria News: करोड़ों खर्च, फिर भी अधूरा मोहन सेतु, देवरिया में बड़ी लापरवाही; जनता परेशान

पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना दे दी है, ताकि लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड से मृतक की पहचान की जा सके। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक किसी अन्य जिले या क्षेत्र से तो नहीं आया था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा सकती है, ताकि युवक के आने-जाने से संबंधित कोई सुराग मिल सके।

फिलहाल शव मिलने से पकड़ी तिवारी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है, जिससे लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 13 January 2026, 11:36 AM IST