एक्शन मोड में देवरिया पुलिस, हत्या के प्रयास में शामिल युवक को धर दबोचा, बड़े खुलासे के बाद इलाके में फैली सनसनी

देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई तेज, जांच जारी, और इलाके में सनसनी फैली। बाकी सच अभी सामने आने बाकी है, पुलिस ने अलर्ट जारी किया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 January 2026, 7:55 PM IST

Deoria: थाना खुखुन्दू पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त मोनू यादव, पुत्र मुनीब यादव, निवासी पिपरा खेमकरन को मंगलवार को पिपरा खेम चौराहे के पास से दबोच लिया।

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, 02 जनवरी 2026 की रात वादी प्रकाश मौर्या और उनके साथी राहुल चौहान खाना खाने के बाद मुर्गी फार्म में सोने जा रहे थे। तभी ग्राम सचिवालय के पास सरसों के खेत में मोनू यादव और कुछ अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर बैठे थे। आरोप है कि उन्होंने वादी और राहुल चौहान पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल और वादी प्रकाश मौर्या बेहोश हो गए।

Deoria News: देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी काल; जानें क्या है पूरा मामला

तहरीरी सूचना के आधार पर मामला दर्ज

घटना के बाद वादी प्रकाश मौर्या ने 05 जनवरी 2026 को थाना खुखुन्दू में तहरीरी सूचना दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 03/2026, धारा 191(2), 115(2), 117(2), 109(1), 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया और मामले की विवेचना शुरू की।

गिरफ्तार अभियुक्त का पूरा विवरण

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोनू यादव पिपरा खेमकरन का निवासी है। उसे गिरफ्तार करने के लिए थाना खुखुन्दू पुलिस की टीम ने प्रभावी छापेमारी की। आरोपी पर गंभीर आरोप होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस की टीम की कार्रवाई

पुलिस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक आनन्द राव, चन्दन गहलौत और चन्द्रशेखर कुमार ने किया। उन्होंने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रणनीतिक रूप से इलाके में निगरानी और तलाशी अभियान चलाया। टीम की तत्परता और कुशल कार्यवाही के कारण आरोपी को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया गया।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या और मारपीट जैसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deoria News: मनरेगा बंद करने पर बीजेपी और मोदी-भागवत पर भड़के अखिलेश प्रताप सिंह, गंभीर आरोप लगाया

मामले की जांच जारी

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के कुशल निर्देशन में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 20 January 2026, 7:55 PM IST