रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौकी अंतर्गत निनैया घाट स्थित सेतु निगम के पुल निर्माण स्थल पर सोमवार को एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में ताला बंद कमरे से बरामद हुई। घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के पिता निवासी पूरे चौहान हाजीपुर, का आरोप है कि सेतु निगम में कार्यरत मजदूर मोहम्मद रोशन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और बाहर से ताला जड़ दिया। सोमवार दोपहर बच्ची अचानक घर से लापता हुई तो परिजन व ग्रामीण खोजबीन में जुट गए। इस दौरान सूचना मिली कि लड़की पुल निर्माण स्थल के एक बंद कमरे में है। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र के अनुसार, पीड़िता को महिला पुलिस की देखरेख में भेजा गया और मंगलवार को चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। आरोपी मोहम्मद रोशन को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि प्रकरण में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा…
वहीं पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं-196/2025 धारा-137(2)/87/64(1) बीएनएस व धारा-3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपहृता को बरामद कर वांछित अभियुक्त रोशन जमाल असारी पुत्र स्व० खैरूद्दीन निवासी कस्बा व थाना नरही जनपद बलिया (हाल पता-ग्राम पूरे चौहान मजरे हाजीपुर पोस्ट परशदेपुर थाना डीह जनपद रायबरेली) को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
वहीं आज थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं-208/2025 धारा-137(2)/65(2) बीएनएस व धारा-5M/6 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र स्व० रामसुमेर निवासी ग्राम बलीपुर थाना डलमऊ जनपद रायबरेली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की है।