कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 4 गिरोह को पुलिस ने 76 किलो अवैध मादकपदार्थ के साथ कानपुर से गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एसटीएफ टीम द्वारा जनपद कानपुर -इटावा हाइवे पर किसान नगर से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
शाने आलम जनपद कन्नौज
अली उर रहमान जनपद कन्नौज
ब्रजेश जनपद कन्नौज
दिलीप जनपद कन्नौज
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी
जानकारी के मुताबिक, कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की खबरे मिल रही थी। इसी मामले में एसटीएफ की कई टीमों ने कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा जनपद कानपुर -इटावा हाइवे पर किसान नगर से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य लोगों को अधिक दामों में सप्लाई
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्त ब्रजेश ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से शाने आलम के कहने पर लाया था। इस काम के लिए शाने आलम 10,000 रुपये भाड़ा देता है। इसके पूर्व में भी ब्रजेश अपने ट्रक में उड़ीसा से गांजा लाकर अन्य लोगों को दिया। वहीं शाने आलम ने बताया कि पिछले काफी समय से कम दामों में गांजा मंगाकर कानपुर में अन्य लोगों को अधिक दामों में सप्लाई करता है। इस काम में इसका सहयोगी अली रहमान है। फिलहाल सभी चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।