Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: जमीन बैनामा के नाम पर 10 लाख की ठगी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बैनामा कराने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे ठगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पढिए पूरी खबर
Published:
UP Crime:  जमीन बैनामा के नाम पर 10 लाख की ठगी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गोरखपुर:  गोरखनाथ थाना क्षेत्र की पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बैनामा कराने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे ठगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में दर्ज 20 आपराधिक मुकदमे हैं।

क्या है पूरी खबर?

थाना गोरखनाथ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर सिंह पुत्र मोलहू सिंह निवासी ललितापुरम कॉलोनी थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर है। आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 114/2025, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वादी की तहरीर पर दर्ज इस प्रकरण में अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित (फर्जी) दस्तावेज तैयार किए, नकली आधार और पैन कार्ड दिखाकर जमीन एग्रीमेंट के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की।

Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय के नेतृत्व में गठित टीम

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय के नेतृत्व में गठित टीम ने चतुराई से घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंगद, हेड कॉन्स्टेबल विनीत कुमार भारती और मनोज कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार अंकुर सिंह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (HS-62A थाना गोरखनाथ) है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों के 20 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें थाना चिलुआताल, कैंट, गोरखनाथ, गुलरिहा, खोराबार, शाहपुर और तिवारीपुर शामिल हैं।

गोरखपुर: गोली मारकर अधेड़ की हत्या… चार बच्चों से उठा पिता का साया, गांव में मचा कोहराम

साथियों की तलाश में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। उसने वर्ष 2006 से अपराध की दुनिया में कदम रखा था और तब से लगातार अलग-अलग वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है, जिनकी भूमिका जमीन ठगी प्रकरण में संदिग्ध बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में धोखाधड़ी, ठगी और जालसाजी के मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट सहित कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version