Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: गोरखपुर में राधाकृष्ण मंदिर से सोने का लॉकेट चोरी, पुजारी समेत दो गिरफ्तार

गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर सिकरीगंज क्षेत्र के असौजी गांव स्थित ऐतिहासिक राधाकृष्ण ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान को अर्पित कीमती सोने का लाकेट चोरी हो गया। पढिए पूरी खबर
Published:
UP Crime: गोरखपुर में राधाकृष्ण मंदिर से सोने का लॉकेट चोरी, पुजारी समेत दो गिरफ्तार

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर सिकरीगंज क्षेत्र के असौजी गांव स्थित ऐतिहासिक राधाकृष्ण ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान को अर्पित कीमती सोने का लाकेट चोरी हो गया। इस चोरी के पीछे मंदिर के पुजारी की ही करतूत सामने आई। पुलिस ने पुजारी राकेश मिश्रा को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भगवान के गले का सोने का चार लाकेट…

ग्रामीणों के अनुसार, जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार चल रहा था, तभी भक्तों ने देखा कि भगवान के गले का सोने का चार लाकेट, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है, गायब है। इस पर संदेह गहराने पर पुजारी से पूछताछ की गई, लेकिन उनके गोलमोल जवाब से मामला और संदिग्ध हो गया।

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर लूट की वारदात का पर्दाफाश, शाहपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार…

जानकारी के मुताबिक,  सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने जांच की और पुजारी राकेश मिश्रा के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी का कुछ हिस्सा लालू वर्मा पुत्र विनोद वर्मा ने खरीद लिया था। पुलिस ने करीब 1800 रुपये नकद और सोने का लाकेट बरामद कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव, आम नागरिक क्यों नहीं डालते वोट; जानिए मतदान से लेकर मतगणना का तरीका

मंदिर की देखरेख दीनबंधु शुक्ला का परिवार पीढ़ियों…

बताया जा रहा है कि मंदिर की देखरेख दीनबंधु शुक्ला का परिवार पीढ़ियों से करता आ रहा है। उनकी तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य बिंदुओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। गांव में इस घटना से आक्रोश और हैरानी का माहौल है कि जिस पुजारी पर भगवान की सेवा का दायित्व था, वही चोरी में शामिल पाया गया। गौरतलब  है कि चोरी का मामला थमने  का

Exit mobile version