Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: औरैया में शातिर चोरों का भंडाफोड़, 2 लाख का माल बरामद

औरैया से खबर सामने आई है। यहां  थाना फफूंद और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गेश (18) और श्याम सिंह (24) के रूप में हुई है।
Published:
UP Crime: औरैया में शातिर चोरों का भंडाफोड़, 2 लाख का माल बरामद

औरैया:  उत्तर प्रदेश के औरैया से खबर सामने आई है। यहां  थाना फफूंद और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गेश (18) और श्याम सिंह (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें इन्वर्टर, बैटरी, LED टीवी, गैस सिलेंडर सहित अन्य भारी सामान शामिल हैं। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी सीज की गई है।

लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना

Constitution Amendment Bill: जानें उस विधेयक के बारे में, जिससे छिन सकती है पीएम, सीएम और मंत्री की कुर्सी

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पंचायत भवन सहित कस्बे के कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। इस कार्रवाई से तीन चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है, क्योंकि इन चोरों की वजह से क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का माहौल था।

पुलिस ने लोगों से अपील की…

जानकारी के मुताबिक,  थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और चोरी की अन्य वारदातों की जांच में जुट गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई औरैया पुलिस की सजगता और अपराधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कस्बे में इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Video: उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज, सी. पी. राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, एनडीए ने दिखाई एकजुटता

 

Exit mobile version