महराजगंज: जनपद के नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुबह की सैर पर निकली एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। विरोध करने पर चेन का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया और लुटेरे बाकी हिस्सा लेकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन खींचा
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। लोहिया नगर निवासी दीप्ति गर्ग, पत्नी विश्व प्रसाद गर्ग, रोज की तरह सुबह टहलने निकली थीं। जब वे स्टेशन चौराहे के पास शौचालय के समीप पहुंचीं, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। दोनों ने हेलमेट और मास्क पहन रखे थे। पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली।
बदमाश बाकी हिस्सा लेकर मौके से फरार
दीप्ति गर्ग ने विरोध किया और शोर मचाया तो चेन आधी टूटकर वहीं गिर गई, जबकि बदमाश बाकी हिस्सा लेकर मौके से फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे दूर निकल चुके थे।महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ने नंबर प्लेट को पैर से ढक रखा था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू
सूचना पाकर 100 नंबर पुलिस और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर कई दुकानों और घरों में कैमरे लगे हैं, फिर भी लुटेरे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर निकल गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

