Bulandshahr: बुलंदशहर रोड स्थित गांव दुगरू के निकट देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
क्या है पूरा मामला?
हादसे में मारे गए युवक की पहचान सोहिल (19 वर्ष) निवासी बगरैल थाना वजीरगंज जिला बदायूं के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक फैजान निवासी उस्मानपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं बताया गया है। दोनों युवक रिश्ते में ममेरे-फूपेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार होकर सफर कर रहे थे। परिवार के अनुसार दोनों दिल्ली से अपने गांव बगरैल लौट रहे थे और देर शाम बुलंदशहर रोड पर पहुंचे ही थे कि यह हादसा हो गया।
लोगों ने बताया, कितना भयंकर था हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक अपने लेन में सामान्य गति से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क किनारे दूर तक घिसटती चली गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। सोहिल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि फैजान गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़पता रहा। हादसा कर वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही अनूपशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल फैजान को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतक सोहिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे फरार वाहन की पहचान हो सके।
Bigg Boss 19 से मृदुल तिवारी का सफर खत्म, फैंस में नाराजगी तेज; लगाए ये आरोप
अस्पताल और मृतक के घर उमड़ी भीड़
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो–रोकर बुरा हाल है। परिवार के अनुसार सोहिल परिवार का बड़ा बेटा था और मेहनत करके घर का सहारा देने की कोशिश कर रहा था। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल और घर दोनों जगह उमड़ पड़ी है।
इलाके में छाया मातम
मृतक सोहिल के फूफा दिलशाद खान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सोहिल बहुत ही मिलनसार और मेहनती लड़का था। “हमें विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है। जिस बेपरवाही से तेज रफ्तार वाहन चला रहा था, उसने हमारी जिंदगी उजाड़ दी,” उन्होंने कहा। दिलशाद खान ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि फरार वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।

