Site icon Hindi Dynamite News

Breaking News: तेज रफ्तार ने 3 युवकों को सुलाया मौत की नींद, खून से लाल हुई महाराजगंज की सड़क

दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और सेमरा चदरौली मोड़ के पास तेज आवाज के साथ जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजन और तबारक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आनंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अरमान को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Breaking News: तेज रफ्तार ने 3 युवकों को सुलाया मौत की नींद, खून से लाल हुई महाराजगंज की सड़क

Maharajganj News: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-महराजगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भीषण हादसा सेमरा चदरौली गांव के पास हुआ। जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया।

कब, कहां और कैसे हुआ हादसा

करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें राजन (22) पुत्र अनिरुद्ध और आनंद (24) पुत्र अशोक दोनों नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 15 धर्मनता टोला निवासी थे। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं और महराजगंज से घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार तबारक (25) पुत्र वासिउल्लाह और अरमान (26) पुत्र महबूब अंसारी निवासी परसा खुर्द भिटौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। ये दोनों भी घर की ओर जा रहे थे।

स्पीड बनी हादसे का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और सेमरा चदरौली मोड़ के पास तेज आवाज के साथ जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजन और तबारक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आनंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अरमान को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

गांव में छाया मातम

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के घरों में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा और पीड़ा का माहौल बन गया है।

Exit mobile version