प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी, 4 लाख किसानों के खाते में आये 83 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी होने के बाद 4 लाख से अधिक किसानों के खाते में 83 करोड़ रुपये आए हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सेवापुरी से मुख्य समारोह के माध्यम से यह धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 August 2025, 7:19 PM IST

Raebareli: प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त प्रदान की गई। इसके अंतर्गत जनपद के 417950 किसानों को 83.50 करोड़ रुपए उनके खातों में उपलब्ध कराए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सेवापुरी से मुख्य समारोह के माध्यम से यह धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी जनपदों के सभी विकास खंड के मुख्यालयों पर, सभी साधन सहकारी समितियां पर, एफपीओ के मुख्यालयों पर, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों की मौजूदगी में हुआ।

जनपद का मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, दरियापुर रायबरेली में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बुद्धिलाल पासी, जिला अध्यक्ष बीजेपी रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित किसानों से विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूक होने का अनुरोध किया गया और कहा गया कि चाहे भारत सरकार हो या प्रदेश सरकार हो उनके स्तर से किसानों के हितार्थ विभिन्न प्रकार की कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनसे जुड़कर किसान अपने आप को और अपनी खेती को समृद्ध बना सकते है।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,सोलर फोटोवोल्टिक इरीगेशन पंप, यंत्रीकरण ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभाग की कई योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ के के सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर, डॉ आर कनौजिया ,डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ दीपक मिश्रा कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर, अखिलेश पांडे जिला कृषि अधिकारी रायबरेली जगदीश प्रसाद यादव भूमि संरक्षण अधिकारी रायबरेली आदि उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 2 August 2025, 7:19 PM IST