Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में यातायात पुलिस का एक्शन मोड! नो पार्किंग में खड़ी 268 गाड़ियां उठीं, इतने कटे चालान

गोरखपुर शहर की सड़कें जाम और अराजक पार्किंग से छुटकारा पाने की राह पर हैं। सोमवार को गोरखपुर यातायात पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ ऐसा एक्शन लिया कि हड़कंप मच गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर में यातायात पुलिस का एक्शन मोड! नो पार्किंग में खड़ी 268 गाड़ियां उठीं, इतने कटे चालान

Gorakhpur: गोरखपुर शहर की सड़कें जाम और अराजक पार्किंग से छुटकारा पाने की राह पर हैं। सोमवार को गोरखपुर यातायात पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ ऐसा एक्शन लिया कि हड़कंप मच गया। सुबह से ही यातायात पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी यातायात की अगुवाई में अलग-अलग चौराहों और मुख्य मार्गों पर उतरी और जहां भी सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां मिलीं, उन्हें हटवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अभियान के दौरान शहर के गोलघर, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, विश्वविद्यालय चौराहा और असुरन समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने सख्ती दिखाई। नो पार्किंग में खड़ी 268 गाड़ियों को हटवाते हुए कुछ को क्रेन से उठवाया गया, वहीं कई वाहन स्वामी मौके पर पहुंचे तो उन्हें फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई।

यातायात पुलिस ने चालकों को यह भी समझाया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति बनती है और आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई।

यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने, ट्रिपल सवारी, रेड लाइट जम्पिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1097 वाहनों का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया। इसके अलावा कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों को थाने में खड़ा करवा दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन  नय्यर के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हर हाल में यह कार्रवाई जारी रहेगी। आने वाले दिनों में शहर के बाजार क्षेत्रों और मुख्य चौराहों पर यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगे।

इस सख्ती के बाद शहर में अवैध पार्किंग करने वालों में हड़कंप मचा है। कई व्यापारियों और वाहन चालकों ने माना कि ट्रैफिक सुधार के लिए यह अभियान जरूरी है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें ताकि सड़कें सुरक्षित और सुगम बनी रहें।

Exit mobile version