Site icon Hindi Dynamite News

“जिनके घर में खाने का ठिकाना नहीं, वे 11 लाख रुपये देने की बात करते हैं”, जानें क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

रायबरेली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी को आशीष तिवारी द्वारा 11 लाख रुपये का कथित चेक दिए जाने के मामले पर तीखा हमला बोला।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
“जिनके घर में खाने का ठिकाना नहीं, वे 11 लाख रुपये देने की बात करते हैं”, जानें क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

Raebareli: रायबरेली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी को आशीष तिवारी द्वारा 11 लाख रुपये का कथित चेक दिए जाने के मामले पर तीखा हमला बोला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौर्य ने कहा, “जिनकी मानसिकता, सोच और विचार गंदे हों, उनसे किसी अच्छाई की उम्मीद करना बेवकूफी है। ऐसे चोर-उचक्के, अराजक तत्व और मानसिक दिवालिया लोग ही कानून को ठेंगा दिखाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन शैतानी हरकतों ने अब यूपी की कानून-व्यवस्था को खोखला कर दिया है। “जिनके घर में खाने का ठिकाना नहीं, वे 11 लाख रुपये देने की बात करते हैं। सरकार ऐसे अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही है, तभी प्रदेश में जंगलराज कायम है। मौर्य ने कहा कि आरोपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब लोग समझ रहे हैं कि कानून को धता बताने वाले कौन हैं।

वहीं इससे पहले सलोन क्षेत्र के आशीष तिवारी नाम के एक युवक ने थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक उपहार में दिया। साथ ही, आशीष तिवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जो कोई स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारेगा उसे 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री व RSSP के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी के घर पहुंच कर आज सलोन कोतवाली क्षेत्र के मटका गांव निवासी आशीष तिवारी नाम के युवक ने ग्यारह लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जूता मारने वाले को इक्कीस लाख रुपयों का ईनाम भी दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए आशीष तिवारी ने कहा कि वह रोहित भाई को स्वामी प्रसाद मौर्य पर कंटाप की बौछार करने पर 11 लाख का चेक दे रहे हैं। यह चेक वह इसलिए दे रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके आराध्य भगवान शिव पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी।

वे सभी देवी देवताओं पर इस प्रकार की टीका टिप्पणी करते रहते हैं वह 11 लाख रुपए दे रहे हैं। क्योंकि उनके समाज के लड़के ने निकाल करके उनको उनकी औकात बताइ। यदि भविष्य में कोई सनातन का अपमान करने वाले को जूता मारता है तो मैं 21 लाख रुपए का वचन दे देने का वचन देता हूँ । सनातन धर्म का अपमान करने वालों को उनकी खुली चुनौती है कि जिस भाषा में वह समझेंगे उन्हें समझाऊंगा। कोई भी व्यक्ति उनके धर्म को यदि मिटाने का काम करेंगे तो वह उसे मिट्टी में मिला देंगे।

Exit mobile version