Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: संपूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई विभाग की खुली पोल, DM के आदेश पर दो अधिशासी अभियंता की बढ़ी मुश्किलें

इस बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई विभाग चर्चाओं में रहा। दो अधिशासी अभियंता की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रथम और द्वितीय पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Maharajganj News: संपूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई विभाग की खुली पोल, DM के आदेश पर दो अधिशासी अभियंता की बढ़ी मुश्किलें

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज में  जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से सुना, वहीं सिंचाई विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गई। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रथम और द्वितीय पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तहसील नौतनवा में आयोजित इस समाधान दिवस में करीब 130 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से जिलाधिकारी ने 25 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए डीएम ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अब तहसील दिवस की शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड होंगी, जिससे हर कार्रवाई की निगरानी संभव होगी।

सिंचाई विभाग पर गिरी गाज

कार्यक्रम में जब जिलाधिकारी को पता चला कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम और द्वितीय बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं, तो उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया। डीएम ने साफ चेतावनी दी कि समाधान दिवस जैसे अहम मंच पर गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं होगी। यही नहीं, उन्होंने तहसीलदार नौतनवा को आदेश दिया कि अन्य अनुपस्थित अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जाए।

इस कार्यवाही के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की समस्याओं को दूर करने का सबसे बड़ा मंच है और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही जनता के साथ धोखा है।

तत्काल कार्यवाही के उदाहरण

सिद्धार्थनगर वार्ड निवासी स्वामी शंकरानंद ने पात्र गृहस्थी कार्ड न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने तुरंत जिला पूर्ति अधिकारी को आवेदन कराने का निर्देश दिया। विभाग ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन करा दिया गया है और अगले 2 दिनों में उन्हें पात्र गृहस्थी कार्ड मिल जाएगा।भूमि विवाद से जुड़े 9 मामलों पर डीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण करने और जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया।

स्वास्थ्य सुविधाओं का आयोजन

समाधान दिवस पर जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क, आयुष्मान डेस्क, आयुष स्वास्थ्य शिविर और यूडीआईडी शिविर भी लगाए गए। यहां 35 फरियादियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, 3 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, 4 दिव्यांग प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और 8 लोगों का यूडीआईडी पंजीकरण किया गया।

फरियादियों ने स्वास्थ्य शिविर और अन्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की सुविधाओं से जनता को वास्तविक लाभ मिलता है।

जिलास्तरीय अधिकारी रहे मौजूद

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Maharajganj News: “रेट सही है, जो करना है कर लो”…बजाज एजेंसी की खुली लूट, विरोध पर मिल रही धमकियां

 

Exit mobile version