Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज महिला अस्पताल में ADM, SDM, तहसीलदार समेत आधा दर्जन अधिकारियों की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, कई दलाल हिरासत में

सोमवार को जनपद महराजगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब अपर जिलाधिकारी (एडीएम) डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम ने जिला महिला अस्पताल पर अचानक छापेमारी कर दी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज महिला अस्पताल में ADM, SDM, तहसीलदार  समेत आधा दर्जन अधिकारियों की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, कई दलाल हिरासत में

महराजगंज: सोमवार को जनपद महराजगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब अपर जिलाधिकारी (एडीएम) डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम ने जिला महिला अस्पताल पर अचानक छापेमारी कर दी। इस कार्रवाई में एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम मौजूद रही। दोपहर के समय हुई इस कार्रवाई से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि जिला महिला अस्पताल में कुछ दलाल सक्रिय हैं जो यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों की ओर भेजते हैं। इन दलालों के माध्यम से निजी अस्पतालों में मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया।

छापेमारी के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद करीब आधा दर्जन संदिग्ध दलालों को मौके से हिरासत में लिया गया। इन सभी से मौके पर ही प्रारंभिक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें थाने भेजा गया है। पूछताछ के आधार पर अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं और कार्रवाई का दायरा और बढ़ सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पकड़े गए सभी लोगों के मोबाइल वाट्सअप की जांच कराई जाएगी।
यह कार्रवाई मरीजों के हित में की गई है। उन्होंने कहा, “हमारे पास लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ दलाल अस्पताल में सक्रिय हैं जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने ओपीडी, पर्चा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का भी निरीक्षण किया। जहां जहां गड़बड़ी की आशंका थी, वहां स्टाफ से भी पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है।

स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने इस प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से दलालों का बोलबाला था जिससे मरीजों को सरकारी इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस मौके पर अपर एसडीऍम

Exit mobile version